Mission Shakti Gariaband Recruitment 2023 | CG महिला एवं बाल विकास भर्ती गरियाबंद

आवेदन करने की अंतिम तिथि 10/10/2023

कुल पदों की संख्या :-  8
Min.वेतन :-  31450/-
विभाग :-  महिला बाल विकास गरियाबंद (छ.ग.)

Mission Shakti Gariaband Recruitment 2023 : कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास) जिला गरियाबंद (छ.ग.) द्वारा विभागीय पत्र क्रमांक 1232 दिनांक 26-09-2023 के मिशन शक्ति अंतर्गत संविदा भर्ती के माध्यम से रिक्त पदों को भरे जाने हेतु अभ्यर्थियों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है। अधिसूचना में दी गई जानकारी के अनुसार कुल रिक्त पदों को संविदा भर्ती से भरने के लिए देश के पात्र अभ्यर्थियों से Offline आवेदन रजिस्टर्ड डॉक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से पता – संयुक्त, जिला कार्यालय महिला बाल विकास विभाग कक्ष क्र. 79 जिला गरियाबंद(छ.ग.) को निधारित दिनांक को समयावधि मे आमंत्रित किया गया है। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है :-

 महत्वपूर्ण दिनांक –

आवेदन करने की अंतिम तिथि 10-10-2023 

 

रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :-

Mission Shakti Gariaband Recruitment 2023

Mission Shakti Gariaband Recruitment 2023 हेतु शैक्षणिक अहर्ता :-

Mission Shakti Gariaband Recruitment 2023 की भर्ती परीक्षा हेतु शैक्षणिक अहर्ता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय मे स्नातक उत्तीर्ण एवं डिप्लोमा । 

Mission Shakti Gariaband Recruitment 2023 हेतु आयु सीमा :– 

Mission Shakti Gariaband Recruitment 2023 हेतु अभ्यर्थी की आयु सीमा दिनांक 01-01-2023 को 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो, परंतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित आरक्षित वर्ग तथा अन्य पात्र अभ्यर्थियों को शासन के नियमानुसार आयु में छूट की पात्रता होगी।

परीक्षा पाठ्यक्रम | परीक्षा योजना :-

Mission Shakti Gariaband Recruitment 2023 की भर्ती हेतु विभिन्न पदों के चयन Walk In Interview एवं कौशल परीक्षा के माध्यम से बनाई गई अंकतालिका के अनुसार उसमें प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट पर चयन किया जावेगा। अंकतालिका निम्नानुसार है – कुल 100 अंक 

क्र.  मेरिट सूची का आधार  अंक  अंक आबंटन 
छ ग राज्य का निवासी होने पर 2 अंक 80 अंक
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता का 60% अंक
न्यूनतम अनुभव के पश्चात प्रतिवर्ष अतिरिक्त अनुभव के लिए 2 अंक, अधिकतम 18 अंक दिए जाएंगे
कुल अंक  80 अंक 
Walk In Interview / कौशल परीक्षा 10-10 अंक 20 अंक
महायोग  100 अंक 

 

परीक्षा पाठ्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी नीचे लिंक से डाउनलोड करे। 

Important Links👇
👉Download Notification Syllabus विभागीय विज्ञापन Download 
Official Website वेबसाईट👉
https://gariaband.gov.in

नोट :- अधिक जानकारी के लिए Official Website का अवलोकन करें ।

Join Telegram Channel (टेलीग्राम ग्रुप) 👉   Click Here

 

Click Here you can know about the latest recruitment of BSSC 10+2.

 

यदि आपको कुछ पूंछना हो तो नीचे👇कमेन्ट करे, धन्यवाद✍️

Share this :

Leave a Comment