IRS Officer-Revenue Officer | Salary | Eligibility | Full Form of IRS – IRS Officer Kaise Bane?

जय हिन्द दोस्तों, आपका अपना ब्लॉग jobmitan.com मे आप सभी का स्वागत है। वित्तीय विनियमन और कराधान की दुनिया में IRS Officer टैक्स प्रणाली की अखंडता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यदि आप IRS Officer बनने की दृढ़ इच्छा रखते हैं या इस प्रतिष्ठित करियर पथ में रुचि रखते हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। इस व्यापक गाइड में, आज हम IRS Officer के बारे मे चयन प्रक्रिया, कार्यों, वेतन भत्तों और उनसे जुड़ी कई अन्य जानकारियों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

इस लेख के अंत तक आपको इस बात की गहन समझ हो जाएगी कि इस प्रतिष्ठित पेशे में सफल होने के लिए क्या-क्या करना होगा। 

IRS OfficerIRS Officer

एक IRS Officer जिसे भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी के रूप में भी जाना जाता है, भारत में कर कानूनों के प्रशासन और प्रवर्तन के लिए जिम्मेदार है। वे वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग के तहत काम करते हैं। ये अधिकारी कर (Tax) संग्रह, कर मूल्यांकन और कर कानूनों का अनुपालन सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य संभालते हैं।

How to Become IRS Officer – IRS Officer कैसे बने 

IRS अधिकारी बनने के लिए, उम्मीदवार को UPSC – CSE परीक्षा के सभी चरणों को पास करना होगा। UPSC – CSE परीक्षा में तीन चरण होते हैं – Prelims, Mains और Personality Test इन सभी परीक्षाओं को पास कर उम्मीदवारों को अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे। जो अभ्यर्थी अच्छे अंक प्राप्त कर उच्च रैंक हासिल करने में सफल होंगे, उन्हें उनकी पोस्ट चयन विकल्प अनुसार IRS अधिकारी का पद प्राप्त होता है।

IRS Full Form

IRS ka Full Form Indian Revenue Services, IRS Full Form in Hindi भारतीय राजस्व सेवा ।

IRS भारतीय राजस्व सेवा, जिसे केंद्र सरकार का प्रशासनिक राजस्व सेवा के रूप में जाना जाता है। IRS अखिल भारतीय सिविल सेवाओं की ग्रुप “ए” सेवाओं से संबंधित है। IRS अधिकारी कैडर का नियंत्रण प्राधिकरण केंद्रीय वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग अंतर्गत है।

IRS Officer राष्ट्र निर्माण के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य शासन के लिए राजस्व का संग्रह करना होता है।  IRS भारतीय राजस्व सेवा की मुख्य 2 शाखाएँ हैं:-

  • IRS (आयकर) / इनकम टैक्स अधिकारी बनने के लिए जानकारी के लिए link 
  • IRS (सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क)।

IRS Officer Eligibility 

IRS Officer अर्थात राजस्व अधिकारी बनने के लिए निम्न eligibility होनी चाहिए –

  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए ।
  • आयकर अधिकारी को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21वर्ष पूर्ण होनी चाहिए ।
  • उम्मीदवार समझदार एवं तत्काल निर्णय लेने मे सक्षम हो।

IRS Officer Qualification – शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (Graduate) या समकक्ष डिग्री की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए ।

IRS Officer Eligibility Age – आयु सीमा

IRS अधिकारी की चयन प्रक्रिया के लिए सामान्य/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष नियत की गई है तथा शासन द्वारा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा मे छूट की पात्रता होगी। UPSC– CSE परीक्षा के लिए SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 5 वर्ष की छूट, OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 3 वर्ष की छूट तथा PWD उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 10 वर्ष की छूट निर्धारित की गयी है। इसी तरह, जम्मू-कश्मीर के निवासियों, भूतपूर्व सैनिकों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है तथा परीक्षा मे अवसरों की सख्या भी अलग अलग है जो निम्नानुसार है –

UPSC– CSE परीक्षा में अवसरों की संख्या –

सामान्य वर्ग के लिए 6 प्रयास हैं।
SC/ST के लिए कोई सीमा नहीं है
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 9 प्रयास हैं।

Work of IRS Officer – IRS का कार्य 

  • IRS अधिकारी अर्थात Revenue Officer का कार्य  मुख्य रूप से भारत सरकार को मिलने वाले प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों को एकत्र करना।
  • कराधान संबंधी नीतियों का निर्माण कर टैक्स चोरी की जांच के संबंध में नीतिगत मामलों को संभालना, देश भर में अपने क्षेत्रीय कार्यालयों की मदद से टैक्स नीति का प्रबंधन करना ।
  • अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष करों से संबंधित सभी प्रशासनिक कार्य।
  • IRS अधिकारियों को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ), इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) आदि जैसे खुफिया और कानून प्रवर्तन संगठनों में नियुक्त किया जाता है।
  • IRS  अधिकारियों को टैक्स चोरी की पहचान करने की गहन जिम्मेदारियाँ सौंपी जाती हैं। आईआरएस अधिकारियों के पास अवैध रूप से अर्जित धन की खोज करने और उसे जब्त करने और दोषियों को गिरफ्तार करने की वैधानिक शक्तियाँ हैं।
  • IRS अधिकारी देश में घोटालों की जांच करने और उन्हें उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

IRS Syllabus परीक्षा पाठ्यक्रम

IRS अधिकारी बनने के लिए UPSC– CSE  की पाठ्यक्रम अनुसार परीक्षा के सभी चरणों को उत्तीर्ण करने की आवश्यकता है। यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जो निम्नानुसार है – Prelims, Mains, Interview 

Preliminary (Objective Type)

Civil Services Prelims मे दो पेपर होते है। दोनों प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार के (बहुविकल्पीय प्रश्न) होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न पत्र की अवधि दो घंटे की होगी। यह एक एक क्वालीफाइंग प्रकृति का पेपर होगा। न्यूनतम योग्यता अंक 33% निर्धारित किए गए हैं। प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों में सेट किए जाएंगे।

  1. GS Paper-I – 200 Marks
  2. CSAT – 200 Marks

IRS OFFICER, UPSC CSE Prelims

Mains (Written)

Mains में ऑप्शनल सहित 9 पेपर होते हैं।

Qualifying Papers:
  • Paper-A Languages 300 Marks 

(One of the Indian Language to be selected by the candidate from the Languages included in the Eighth Schedule to the Constitution)

  • Paper-B English 300 Marks
Papers to be counted for merit :
  • Paper-I Essay 250 Marks
  • Paper-II General Studies-I 250 Marks (Indian Heritage and Culture, History and Geography of the World and Society
  • Paper-III General Studies -II 250 Marks (Governance, Constitution, Polity, Social Justice and International relations)
  • Paper-IV General Studies -III 250 Marks (Technology, Economic Development, Bio-diversity, Environment, Security and Disaster Management)
  • Paper-V General Studies -IV 250 Marks (Ethics, Integrity and Aptitude)
  • Paper-VI Optional Subject – Paper 1 250 Marks
  • Paper-VII Optional Subject – Paper 2 250 Marks

Sub Total (Written test) 1750 Marks

Interview/Personality Test

Personality Test – 275 Marks

Syllabus पाठ्यक्रम के सबंध मे विस्तृत जानकारी के लिए एवं pdf  डाउनलोड करने के लिए विभागीय वेबसाईट https://upsc.gov.in/ विजिट कर सकते है।

IRS Officer Salary – वेतन 

IRS (Revenue Officer) Salary की बेसिक सैलरी 56,100 से शुरू होती है, जिसमें यात्रा भत्ता, महंगाई भत्ता, किराया भत्ता इत्यादि अलग से जोड़ा जाता है। वर्तमान मे सातवे वेतनमान के अनुसार इन हैंड 95000/- जॉइनिंग दिनांक से प्राप्त होता है साथ ही विभिन्न सुविधाये अलग से।

Conclusion

इस लेख से हम IRS Officer के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली है। आशा है यह लेख आपके लिए सहायक हो। राजस्व अधिकारी एक महत्वपूर्ण सरकारी पद है जो समाज में न्याय और निष्पक्षता की सद्गुण धारण करता है। उनका कार्य राजस्व व्यवस्था को सुचारू रूप से प्रबंधित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जो देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद करता है।

FAQs

क्या IRS बनना आसान है?

यह देश की सबसे सर्वश्रेष्ट और कठिन परीक्षा मानी जाती है लेकिन गंभीरता से प्लानिंग करके पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई किया जाए तो असंभव कुछ भी नहीं

IRS बनने के लिए कितने साल की तैयारी पर्याप्त होगी?

अगर आप एनसीईआरटी पाठ्यक्रम अर्थात सीबीएसई से स्कूल की पढ़ाई किए है तो गंभीर रूप से कॉलेज के प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने के बाद IAS की परीक्षा की तैयारी में जुट जाना चाहिए। अन्यथा आपको NCERT books से तैयारी शुरू करनी पड़ेगी। 

IRS की सैलरी कितनी होती है?

IRS की शुरुआती सैलरी 56,100 बेसिक से शुरू होती है, जिसमें यात्रा भत्ता, महंगाई भत्ता, किराया भत्ता इत्यादि अलग से जोड़ा जाता है।

CSAT पेपर क्या है?

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होते हैं, सामान्य अध्ययन पेपर II को सीसैट के नाम से जाना जाता है। इसका फुल फॉर्म Civil Services Aptitude Test होता है।

IRS के कितने पेपर होते हैं?

यूपीएससी IRS मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं जिसमें दो क्वालिफाइंग पेपर और 7 मेरिट-आधारित पेपर होते हैं।

IRS बनने के लिए कौन सी बुक पढ़नी चाहिए?

UPSC IRS की तैयारी के लिए राजनीतिक विज्ञान (एम. लक्ष्मीकांत), भूगोल (माज़िद हुसैन), आर्ट और कल्चर (नितिन सिंघानिया), अर्थव्यवस्था (रमेश सिंह की लिखी इंडियन इकोनॉमी इकोनॉमिक सर्वे बाई मिनिस्ट्री इकोनॉमी) पर्यावरण एवं पारिस्थितिक (माज़िद हुसैन), भारत की आंतरिक सुरक्षा (अशोक कुमार एवं विपुल), निबंध बोध (स्पेक्ट्रम, दृष्टि प्रकाशन) इत्यादि की बुक्स पढ़नी चाहिए । 

Share this :

1 thought on “IRS Officer-Revenue Officer | Salary | Eligibility | Full Form of IRS – IRS Officer Kaise Bane?”

Leave a Comment