How To Become Income Tax Officer | Income Tax Officer Kaise Bante Hai

जय हिन्द दोस्तों, आपका अपना ब्लॉग jobmitan.com मे आप सभी का स्वागत है। आज हम How To Become Income Tax Officer के संबंध मे चर्चा करेंगे। वर्तमान मे अक्सर न्यूज खबरों मे यह सुनने को मिल रहा की आज इस अधिकारी के घर आई टी. की रेड पडी तो कही उस मंत्री के घर रेड पड़ी, यह टॉप हेडलाइन मे छपने वाली खबरे होती है, रेड पड़ते ही पूरे क्षेत्र मे अफरा तफरी का माहौल बन जाती है।

How To Become Income Tax Officer

Income Tax Officer (आयकर अधिकारी) एक महत्वपूर्ण प्रतिष्ठित सरकारी पद होता हैं जो आयकर विभाग में कार्य करते हैं। उनका प्रमुख कार्य यह सुनिश्चित करना होता है कि नागरिकों द्वारा आयकर रिटर्न सही और समय पर भरी जा रही है अथवा नहीं है। वे आयकर संबंधित नियमों और विनियमों की पालना की जांच करते हैं और यदि आवश्यकता हो, तो उचित कार्रवाई भी करते हैं।

income tax अधिकारियों ने तो देश मे भौकाल मचा रखा है इनके सामने कोई कलेक्टर, एसपी, नेता, मंत्री कोई भी अछूते नहीं है। यह सब देखकर हमारे युवाओं के मन मे यह सवाल जरूर आता है How To Become Income Tax Officer (इनकम टैक्स अधिकारी कैसे बने), Income Tax Officer Salary, Exam, Eligibility चयन प्रक्रिया आदि। आज इस ब्लॉग मे आपको Income Tax Officer Kaise Bante Hai के संबंध मे सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताएंगे।

How To Become Income Tax Officer

How To Become Income Tax Officer : आयकर विभाग एक महत्वपूर्ण सरकारी विभाग है जो देश की आर्थिक स्थिति को सुनिश्चित करने और समृद्धि की दिशा में कई महत्वपूर्ण कार्यों का प्रबंधन करता है। इसका प्रमुख कार्यक्षेत्र नागरिकों और व्यापारिक संगठनों के आयकर का संगठन, नियंत्रण और विधायिका कार्य है। आयकर अधिकारी इस विभाग के महत्वपूर्ण हिस्से में से एक होते हैं, जिनका काम आयकर संबंधित मामलों की निगरानी करना और सुनिश्चित करना होता है कि नियमों और विधियों का पालन किया जा रहा है।

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के दो तरीके होते हैं।

1. सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) –

यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से इनकम टैक्स अधिकारी बनने के लिए उन्हें इंडियन रेवेन्यू ऑफिसर (IRS) का ऑप्शन चुनना होगा। यूपीएससी(IRS) की पूर्ण जानकारी के लिए हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करे UPSC-IRS

2. SSC CGL –

एसएससी CGL  द्वारा Income Tax Inspector – इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त होते है। यह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत CBDT द्वारा नियुक्त किया गया एक अधिकारी होता है। 

पात्र उम्मीदवारों द्वारा उपरोक्त दोनों तरीको के माध्यम से इनकम टैक्स अधिकारी बना जा सकता है । सरकार द्वारा प्रतिवर्ष चयन परीक्षा आयोजित कर शिक्षित युवाओं से SSC Online आवेदन आमंत्रित करती है। परीक्षा के विभिन्न चरण होते है जो आगे इस लेख मे देखेंगे । इन दोनों में से किसी भी एक परीक्षा की सभी चरणों को उत्तीर्ण कर उचित रैंक हासिल कर अभ्यर्थी इनकम टैक्स ऑफिसर बनने की योग्यता प्राप्त कर लेते हैं। SSC CGL के संबंध मे कुछ सामान्य जानकारी जो आप को पता होनी चाहिए –

  • SSC CGL Kya Hai | Hindi me  –

SSC CGL केंद्र सरकार के मंत्रालयों/विभागों, संबद्ध और अधीनस्‍थ कार्यालयों और सीएजी एवं महालेखाकारों के कार्यालयों में गैर तकनीकीय समूह ‘ग’ और ‘ख’ के अराजपत्रित पदों में भर्ती हेतु चयन परीक्षा आयोजित करने वाली एक संस्था है।

  • SSC CGL Full Form in Hindi –
  1. SSC-Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग),
  2. CGL-Combined Graduate Level (संयुक्त स्नातक स्तर)

Income Tax Officer Eligibility

आयकर अधिकारी बनने के लिए निम्न eligibility होनी चाहिए –

  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए ।
  • आयकर अधिकारी को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए ।
  • उम्मीदवार समझदार एवं तत्काल निर्णय लेने मे सक्षम हो।

Income Tax Officer Eligibility Age – आयु सीमा 

How To Become Income Tax Officer – आयकर अधिकारी की चयन प्रक्रिया तभी पूर्ण होगी जब उम्र सीमा नियमानुसार हो भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष नियत की गई है तथा शासन द्वारा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा मे छूट की पात्रता होगी।  SSC – CGL परीक्षा के लिए SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 5 वर्ष की छूट, OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 3 वर्ष की छूट तथा PWD उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 10 वर्ष की छूट निर्धारित की गयी है।

Income Tax Officer Qualification – शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (Graduate) या समकक्ष डिग्री की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए ।

Income Tax Officer Salary- वेतन 

वर्तमान मे Income Tax Officer की सैलरी 7th वेतन मैट्रिक्स अनुसार – आयकर निरीक्षक (SSC CGL) का वेतन स्तर -7 (₹ 44900 से 142400) अन्य भत्ते एवं सुविधाएं सहित 80,000/- के लगभग

Income Tax Officer Exam | SSC CGL Syllabus in Hindi – परीक्षा पाठ्यक्रम 

How To Become Income Tax Officer – आयकर अधिकारी बनने के लिएउम्मीदवारों को भर्ती चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। परीक्षा SSC CGL द्वारा दो चरणों मे आयोजित की जाती Tier-I (प्रारंभिक), Tier-II (मेंस) जो निम्नानुसार है –

Tier-I

How To Become Income Tax Officer

Tier-II

How To Become Income Tax Officer

How To Become Income Tax Officer

नोट – वर्तमान मे टीयर-iii के स्थान पर डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट अनिवार्य किया गया है।

Conclusion – निष्कर्ष

इस लेख से हम How To Become Income Tax Officer के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली है। आशा है यह लेख आपके लिए सहायक हो। आयकर अधिकारी एक महत्वपूर्ण सरकारी पद है जो समाज में न्याय और निष्पक्षता की सद्गुण धारण करता है। उनका कार्य आयकर व्यवस्था को सुचारू रूप से प्रबंधित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जो देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद करता है।

 

FAQs

Ques – 1 क्या आयकर अधिकारी बनने के लिए गणित अनिवार्य है?

नहीं, आयकर अधिकारी बनने के लिए गणित अनिवार्य नहीं है लेकिन चयन प्रक्रिया और कर्तव्य निर्वहन मे गणित और अंग्रेजी विषय का ज्ञान महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Ques – 2 क्या इनकम टैक्स इंस्पेक्टर एक अच्छी नौकरी है?

जी हाँ इनकम टैक्स इंस्पेक्टर एक अच्छी सम्मानीय पद है वेतन और अन्य सुविधाये भी सम्मानजनक है ।

Ques – 3 इनकम टैक्स ऑफिसर के लिए कौन सी डिग्री बेस्ट है?

इनकम टैक्स ऑफिसर के लिए किस मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता है। साथ ही यूपीएससी भर्ती परीक्षा की सभी चरणों को उत्तीर्ण कर रैंक हासिल करनी पड़ती है ।

Ques – 4 इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के लिए कौन सी डिग्री बेस्ट है?

इनकम टैक्स इन्स्पेक्टर के लिए किस मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता है। साथ ही एसएससी भर्ती परीक्षा की सभी चरणों को उत्तीर्ण कर उचित रैंक हासिल करने की आवश्यकता है ।

Ques – 5 इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए?

इनकम टैक्स ऑफिसर के लिए यूपीएससी के अनुसार कम से कम 21 वर्ष अनिवार्य है ।

Share this :

1 thought on “How To Become Income Tax Officer | Income Tax Officer Kaise Bante Hai”

Leave a Comment