Mahtari Vandan Yojna 2024 | महतारी वंदन योजना 2024

जय हिन्द दोस्तों, आपका अपना ब्लॉग jobmitan.com मे आप का स्वागत है। आज हम छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वपूर्ण और बहुप्रचलित सरकारी योजना महतारी वंदन योजना 2024 के बारे मे विस्तार से जानेंगे।

महतारी वंदन योजना :-

Mahtari Vandan Yojna 2024 – महतारी वंदन योजना की घोषणा केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के द्वारा एक चुनावी जनसभा में की है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य की महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार हेतु महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में दिनांक 01 मार्च 2024 से “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया, जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000/- की वित्तीय सहायता सीधे बैंक खाते में प्रदान की जायेगी। 

Mahtari Vandan Yojna 2024 | महतारी वंदन योजना

आवेदन पूर्व तैयारियां :-

  • व्यक्तिगत बैंक खाता – महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है। संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा।
  • बैंक खाता आधार लिंक एवं DBT सक्रिय होना चाहिए।
  • आधार कार्ड ।
  • मोबाइल नंबर – बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर।

Mahtari Vandan Yojna 2024 योजनान्तर्गत पात्रता :-

  • विवाहित महिला को छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन के कलेण्डर वर्ष अर्थात जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है, उस वर्ष की 01 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम न हो।
  • विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगी।

Mahtari Vandan Yojna 2024 योजनान्तर्गत अपात्रता :-

  • जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो।
  • जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग/उपक्रम/मण्डल / स्थानीय निकाय में स्थायी/ अस्थायी/ संविदा पदों पर कार्यरत हो।
  • जिनके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/विधायक हो।
  • जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड/ निगम/मण्डल के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हो।

नोट :- परिवार की परिभाषा – परिवार से तात्पर्य पति, पत्नी एवं उन पर आश्रित बच्चों से हैं।

Mahtari Vandan Yojna 2024 अंतर्गत हितग्राही को दी जाने वाली सहायता :-

  • ऐसी महिलायें जिन्हें सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत तथा समाज कल्याण विभाग के माध्यम से विभिन्न पेंशन योजनाओं से प्रतिमाह 1000/- से कम राशि की पेंशन प्राप्त हो रही है, तो ऐसे पात्र महिलाओं को अतिरिक्त उतनी राशि की सहायता स्वीकृति की जायेगी, जिससे उन्हें कुल राशि रू. 1000/- की मासिक राशि प्राप्त हो सके।

Mahtari Vandan Yojna 2024 हेतु आवेदन के साथ संलग्न आवश्यक दस्तावेज :-

  1. स्व सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साईज फोटो
  2. स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड।
  3. स्थानीय निवासी के संबंध में दस्तावेज (निवास प्रमाण पत्र/ राशन कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र)
  4. स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड । (यदि हो तो)
  5. महिला की विवाहित होने की पुष्टि अंतर्गत निम्न दस्तावेज प्राप्त किए जा सकते है – विवाह का प्रमाण पत्र/ राशन कार्ड/ आधार कार्ड/ मतदाता परिचय पत्र / निवास प्रमाण पत्र / ग्राम पंचायत व वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण पत्र। यदि उपरोक्त में से कोई भी दस्तावेज उपलब्ध ना हो तो विवाहित महिला द्वारा स्व-घोषणा शपथ पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है।  (आदेश पत्र क्र. 10692 मबावि/23-24 नवा रायपुर दिनांक 04-02-2024)
  6. विधवा होने की स्थिति में निम्न दस्तावेज प्राप्त किए जा सकते है – पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत व वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण पत्र,  राशन कार्ड/ आधार कार्ड/ मतदाता परिचय पत्र / निवास प्रमाण पत्र में भी यदि स्वर्गीय होने उल्लेखित है तो इसे भी पुष्टि हेतु प्राप्त क्या जा सकता है। (आदेश पत्र क्र. 10864 मबावि/23-24 नवा रायपुर दिनांक 06-02-2024)
  7. परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी / वार्ड/ ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र ।
  8. जन्म प्रमाण पत्र कक्षा 10 वीं या 12 वीं की अंकसूची/ स्थानांतरण प्रमाण पत्र/ पैन कार्ड/ मतदाता परिचय पत्र/ ड्रायविंग लाइसेंस । (कोई एक)
  9. पात्र हितग्राही का बैंक खाते का पासबुक की छायाप्रति।
  10. स्व-घोषणा पत्र / शपथ पत्र

नोट :-

  1. यदि महिला हितग्राही के पास मोबाईल नंबर नहीं है तो इसके स्थान पर हितग्राही के द्वारा राशन कार्ड की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ अनिवार्यतः प्रस्तुत किया जाना होगा।
  2. समय की कमी को देखते हुए शासन द्वारा निर्णय लिया गया है की आवेदन पत्र के साथ केवल दो अत्यावश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से अपलोड किया जावे – 1.आधार कार्ड, 2.पासपोर्ट साईज फोटो। शेष दस्तावेज हार्ड कॉपी के रूप में आवेदन पत्र के साथ रखा जावे ताकि सत्यापन किया जा सके। (आदेश)

 

 Important Links👇
महतारी वंदन योजना पंजीयन Online👉 Click Here
पंजीयन फॉर्म Offline 👉 Download
स्व घोषणा शपथ पत्र 👉 Download
कंट्रोल रूम नंबर 👉 Download
आवेदन एवं भुगतान की स्थिति 👉 Click Here

नोट :- कृपया Mahtari Vandan Yojna 2024 का फॉर्म पूरी तैयारी के साथ Online भरे। एक मोबाइल नंबर से केवल एक ही आवेदिका का आवेदन अपलोड हो पाएगा यह प्रक्रिया ओटीपी आधारित है, सारी जानकारी भरे जाने के पश्चात आपको फार्म सबमिट करते समय ओटीपी आएगा और ओटीपी भरने के बाद ही आपका फार्म जमा होगा।

अतः सभी अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज स्पष्ट रूप से हो एवं पढ़ने योग्य हो। फार्म जमा होने पर आपको एसएमएस के माध्यम से सूचना प्राप्त होगी। कृपया पूरी तैयारी के साथ फार्म भरे | यदि आपके फॉर्म अपूर्ण एवं जमा किए गए दस्तावेज अस्पस्ट होंगे तो आपको सूचित होगा और तथा आपको अपने समस्त दस्तावेज एवं आवेदन की मूल कॉपी हार्ड कॉपी में समीप के आंगनबाड़ी केंद्र अथवा ग्राम पंचायत /वार्ड प्रभारी अथवा बाल विकास परियोजना कार्यालय अथवा जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में तत्काल स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करना होगा |

Click to know about government PMEGP scheme

निष्कर्ष –

हम आशा करते है की इस लेख के माध्यम से आपको Mahtari Vandan Yojna 2024 का लाभ कैसे प्राप्त करें आदि के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। आशा है यह लेख आपके लिए सहायक हो। Mahtari Vandan Yojna 2024 एक महत्वपूर्ण सरकारी योजना है जो समाज में विवाहित महिलाओं को योजना के माध्यम से आत्म निर्भरता को बढ़ावा देती है जो समाज में महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद करता है। अगर मन मे कोई सवाल हो तो हमे कमेन्ट कर के पूछ सकते है। धन्यवाद

FAQs

Ques – महतारी वंदन योजना का फॉर्म कैसे भरे ?

Ans. – Mahtari Vandan Yojna 2024 का फॉर्म आँगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत सचिव, बाल विकास परियोजना कार्यालय, नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के माध्यम से या स्वयं Online पोर्टल नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से फॉर्म भर सकते है।

Ques – Mahtari Vandan Yojna 2024 में कितने रुपये और कैसे मिलेगा ?

Ans. – महतारी वंदन योजना में शासन द्वारा पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1,000/- रुपये सीधे बैंक खाते में भेजा जाएगा।

Ques – महतारी वंदन योजना में उम्र की किया सीमा है ?

Ans. – Mahtari Vandan Yojna 2024 में विवाहित महिला की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए।

Ques – महतारी वंदन योजना हेतु मैरिज सर्टिफिकेट (विवाह का प्रमाण पत्र) ना हो तो क्या करें ?

Ans. – महतारी वंदन योजना में विवाह प्रमाण पत्र ना हो तो भी आपको इस योजना का लाभ प्राप्त होगा इसके लिए आप निम्न दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते है –  राशन कार्ड/ आधार कार्ड/ मतदाता परिचय पत्र / निवास प्रमाण पत्र / ग्राम पंचायत व वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण पत्र। यदि उपरोक्त में से कोई भी दस्तावेज उपलब्ध ना हो तो विवाहित महिला द्वारा स्व-घोषणा शपथ पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है। 

Ques – यदि महिला के पास मोबाइल नंबर ना हो तो क्या महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा ?

Ans. – हाँ, लाभ मिलेगा यदि महिला हितग्राही के पास मोबाइल नंबर ना हो तो राशन कार्ड की छायाप्रति जमा किया जाएगा।

यदि आपको कुछ पूंछना हो तो नीचे👇कमेन्ट करे, धन्यवाद ✍️

Share this :

Leave a Comment