Swami Atmanand English Medium School Recruitment 2024 | छग. आत्मानंद स्कूल शिक्षक भर्ती बिलासपुर 2024

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 06/09/2024

कुल पदों की संख्या :-  187
मासिक मानदेय :-  38100/-
विभाग :-  कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, प्रबंधन समिति, बिलासपुर (छ.ग.)

Swami Atmanand English Medium School Recruitment 2024 : अंतर्गत कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, प्रबंधन समिति, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा विभागीय पत्र क्रमांक 7591/सेजेस/अंग्रेजी माध्यम/संविदा भर्ती/2024-25 बिलासपुर दिनांक 21-08-2024 संविदा भर्ती के माध्यम से जिले के विभिन्न सेजेस विद्यालयों में व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर शिक्षक, ग्रंथपाल, व्यायाम शिक्षक की रिक्त 187 पदों पर संविदा भर्ती हेतु पात्र अभ्यर्थियों से Online आवेदन जिले की वेबसाईट https://bilaspur.gov.in पर आमंत्रित किया गया है। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है :- 

महत्वपूर्ण दिनांक –

आवेदन करने की अंतिम तिथि 👉 06/09/2024

 

Swami Atmanand English Medium School Recruitment 2024 हेतु रिक्त पदों का विवरण :-

Swami Atmanand English Medium School Recruitment 2024 अंतर्गत सेजेस संविदा पदों का विवरण निम्नानुसार है  –

Swami Atmanand English Medium School Recruitment 2024

 

शैक्षणिक अहर्ता :-

Swami Atmanand English Medium School Recruitment 2024 Education Qualification : शैक्षणिक योग्यता विभिन्न पदों की निम्नानुसार है –

1 व्याख्याता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम द्वितीया श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि (अंग्रेजी मध्यम में), B.Ed उत्तीर्ण, अंग्रेजी माध्यम से हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी अनिवार्य, व्याख्याता संस्कृत एवं हिंदी के लिए अंग्रेजी माध्यम अनिवार्य नहीं है ।

2 शिक्षक 

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी स्नातक उपाधि (अंग्रेजी माध्यम), B.Ed उत्तीर्ण, शिक्षक कला हेतु कॉमर्स संकाय मान्य नहीं, T.E.T./ C.TET पूर्व माध्यमिक स्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

3 शिक्षक कंप्युटर 

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से 50% अंकों के साथ बीसीए, बीएससी (कंप्यूटर साइंस), बीएससी (इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी), बीई / बीटेक (कंप्यूटर साइंस), बी.ई./बी.टेक. (इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी)

4 व्यायाम शिक्षक 

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/मंडल से अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (12th ) उत्तीर्ण, डीपीएड अथवा बीपीएड सहित स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।

5 सहायक शिक्षक 

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45% अंकों के साथ हायर सेकेंडरी परीक्षा विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण एवं डीएड./डीएलएड. परीक्षा उत्तीर्ण, आवेदक को मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल/बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण तथा T.E.T./ C.TET. प्राथमिक स्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

6 विज्ञान प्रयोगशाला 

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / शिक्षा मंडल से अंग्रेजी माध्यम में हाई स्कूल एवं जीव विज्ञान/ गणित समूह के साथ हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य।

7 ग्रंथपाल 

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/मंडल से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (12th ) उत्तीर्ण होना चाहिए एवं पुस्तकालय योजना का डिग्री/ डिप्लोमा प्रमाण पत्र अनिवार्य।

Swami Atmanand English Medium School Recruitment 2024 Age Limit  आयु सीमा (01-08-2024):

Swami Atmanand English Medium School Recruitment 2024 Age Limit : हेतु अभ्यर्थी की आयु सीमा दिनांक 01-08-2024 को 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। पात्र अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित शासन के नियमानुसार आयु में छूट की पात्रता होगी।

चयन प्रक्रिया :

सेजेस शिक्षक भर्ती बिलासपुर 2024 : अंतर्गत उपरोक्त पदों पर चयन जिले की समस्त विद्यालयों हेतु प्रवर्गवर एवं विषय वार एकीकृत मेरिट सूची तैयार कर स्वीकृत कुल पदों का योग करते हुए अधिकतम 5 गुना अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों के जांच/ सत्यापन हेतु आहूत किया जाएगा एवं सत्यापन में उपस्थित अभ्यर्थियों का ही मेरिट सूची तैयार किया जाएगा। शिक्षक कंप्यूटर के लिए दस्तावेज सत्यापन में उपस्थित अभ्यर्थियों को मेरिट क्रम में कौशल परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों की पदस्थापन मेरिट क्रम में काउंसलिंग के द्वारा की जायेगी।

चयन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी नीचे👇 लिंक से डाउनलोड करे। 

Important Links👇
Online Application👉 Click Here
Download Notification विभागीय विज्ञापन👉 Download
  Official Website वेबसाईट👉
https://bilaspur.gov.in

नोट :- Candidates are advised to visit Website www.bilaspur.gov.in regularly for all information related to this advertisement and further Recruitment process.

Join Telegram Channel (टेलीग्राम ग्रुप) 👉   Click Here

Junior Court Attendant Recruitment 2024

 

यदि आपको कुछ पूंछना हो तो नीचे👇कमेन्ट करे, धन्यवाद ✍️

Share this :

Leave a Comment