CIMS Hospital Bilaspur Job 2023 | सिम्स बिलासपुर छत्तीसगढ़ मे 126 पदों की भर्ती 2023

छ.ग. आयुर्विज्ञान संस्थान, बिलासपुर मे संविदा भर्ती 2023

आवेदन करने की अंतिम तिथि 29/09/2023

Total Post :-  126
Max. Salary :-  1,55,000
Department :-  छ.ग. आयुर्विज्ञान संस्थान(सिम्स) बिलासपुर छत्तीसगढ़

CIMS Hospital Bilaspur Job 2023 : हेतु कार्यालय अधिष्ठाता छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान, बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा शासन का पत्र क्रमांक 11667 दिनांक 12-09-2023 के अंतर्गत संविदा भर्ती के माध्यम से रिक्त शैक्षणिक पदों की पूर्ति किए जाने हेतु अभ्यर्थियों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है। अधिसूचना में दी गई जानकारी के अनुसार कुल 126 रिक्त पदों को संविदा आधार पर भरने के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय गुरुवार एवं चतुर्थ गुरुवार तथा अवकाश होने की स्थिति मे अगले कार्य दिवस को Walk-In-Interview आयोजित किया जा रहा है। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है :-

Important Dates – महत्वपूर्ण दिनांक

Application Start आवेदन प्रारंभ 15/09 /2023
Last Date Apply अंतिम तिथि 29/09/2023

 

CIMS Hospital Bilaspur Job 2023 हेतु रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :-

CIMS Hospital Bilaspur Job 2023

भर्ती के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश :-

  • पदों की संख्या परिवर्तनीय है आवश्यकतानुसार घटाई या बढ़ाई जा सकती है ।
  • उपरोक्त पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, आयु, एवं नेशनल मेडिकल कमीशन के प्रचलित मापदंड अनुसार एवं छत्तीसगढ़ शासन नियमानुसार मान्य होगा।
  • उपरोक्त पदो पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजपत्रित अधिकारियों के लिए लागू आरक्षण नियमों का पालन किया जावेगा।
  • पदों के समक्ष दर्शित समेकित संविदा वेतनमान प्रतिमाह है। जिसमें शासन के द्वारा निर्धारित संविदा वेतन व अतिरिक्त वेतन जो स्वशासी मद  से अनुमोदन उपरांत देय होगा, सम्मिलित है। जिस पर शासकीय नियमानुसार TDS तथा अन्य कटौती किए जाएंगे।
  • पदों पर संविदा नियुक्ति एक वर्ष की अवधि अथवा इन पदों पर नियमित होने तक जो भी पहले हो के लिए होगा, जो छत्तीसगढ़ शासन, संविदा भर्ती नियम 2012 के अंतर्गत शासित होंगे तथा संविदा अवधि गोपनीय प्रतिवेदन एवं रिक्तता के आधार पर बढ़ायी जा सकेगी।
  • सेवानिवृत तथा भूतपूर्व शासकीय सेवक/ भूतपूर्व सैनिक चिकित्सक भी नियमानुसार पात्र होंगे।
  • साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी पासपोर्ट साइज दो नवीनतम फोटो एवं समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति तथा मूल प्रति सहित निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थिति दर्ज करें ।
  • साक्षात्कार के समय शासकीय/अर्धशासकीय सेवक अपने संस्था के नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करें।
  • पदों एवं अहर्ता के संबंध मे भर्ती संबंधी जानकारी एवं अन्य सूचना समय समय पर अधिष्ठाता  कार्यालय द्वारा निर्धारित की जावेगी ।
  • पदों एवं अहर्ता के संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी अधिष्ठाता कार्यालय, सिम्स, बिलासपुर से प्राप्त की जा सकती है।
  • उपरोक्त जानकारी सिम्स के वेबसाइट www.cimsbilaspur.ac.in पर भी उपलब्ध है।
Important Links
Download Notification विभागीय विज्ञापन Download
Official Website  https://cimsbilaspur.ac.in

नोट :- अधिक जानकारी के लिए कार्यालय की वेबसाईट का अवलोकन करें ।

यदि आपको कुछ पूंछना हो तो नीचे कमेन्ट करे, धन्यवाद 

Share this :

Leave a Comment