Apex and District Cooperative Banks Recruitment 2023 – CBJM23 | cgvyapam Apex Bank

आवेदन करने की अंतिम तिथि 14/10/2023

Total Post | कुल पदों की संख्या :-  23
Salary | वेतन :- (Level-10) Max Basic Pay 43200/-
Department | विभाग :-  छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर (अपेक्स)

Apex and District Cooperative Banks Recruitment 2023 : छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर द्वारा विभागीय पत्र क्रमांक 2190 (अ) दिनांक 16-09-2023 के अंतर्गत सीधी भर्ती के माध्यम से रिक्त पदों को भरे जाने हेतु अभ्यर्थियों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है। अधिसूचना में दी गई जानकारी के अनुसार कुल 23 पद सहायक प्रबंधक(सहायक प्रोग्रामर), कनिष्ठ प्रबंधक(कृषि, आईटी विशेषज्ञ, प्रोग्रामर, मेंटेनेंस), उपप्रबंधक(प्रोग्रामर, उपयंत्री) रिक्त पदों को सीधी भर्ती से भरने के लिए छत्तीसगढ़ के निवासियों से विभागीय वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in में Online आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है :-

Important Dates – महत्वपूर्ण दिनांक

Application Start 20/09/2023
Last Date Apply Online 14/10/2023
Error Correction त्रुटि सुधार  15/10/2023 से 17/10/2023
Admit Card प्रवेश पत्र Available
Exam date परीक्षा तिथि (संभावित) 29-10-2023 (रविवार)

 

Apex and District Cooperative Banks Recruitment 2023 हेतु रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :-

Apex and District Cooperative Banks Recruitment 2023

Apex and District Cooperative Banks Recruitment 2023

Educational Qualification | शैक्षणिक अहर्ता :-

Apex and District Cooperative Banks Recruitment 2023 भर्ती परीक्षा सहायक प्रबंधक(सहायक प्रोग्रामर), कनिष्ठ प्रबंधक(कृषि, आईटी विशेषज्ञ, प्रोग्रामर, मेंटेनेंस), उपप्रबंधक(प्रोग्रामर, उपयंत्री) आदि पद हेतु शैक्षणिक अहर्ता निम्नानुसार है –

क्र.  पदों का नाम  शैक्षणिक अहर्ता 
कनिष्ठ प्रबंधक(आईटी /प्रोग्रामर) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में एमसीए/बी. ई. / बी. टेक. (कम्प्युटर ऐप्लकेशन/कम्प्युटर साइंस/ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एवं कम्यूनिकेशन)
कनिष्ठ प्रबंधक(मेंटेनेंस) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी स्नातक या द्वितीय श्रेणी मे स्नातकोत्तर
कनिष्ठ प्रबंधक(कृषि विशेषज्ञ) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर  में प्रथम श्रेणी मे स्नातकोत्तर
कनिष्ठ प्रबंधक(आईटी विशेषज्ञ) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में एमसीए/बी. ई. / बी. टेक. /कम्प्युटर साइंस/ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एवं कम्यूनिकेशन
उपप्रबंधक(प्रोग्रामर) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में एमसीए/बी. ई. / बी. टेक. /कम्प्युटर साइंस/ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन
उपप्रबंधक(उपयंत्री) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी स्नातक या द्वितीय श्रेणी मे स्नातकोत्तर
सहायक प्रबंधक(सहायक प्रोग्रामर) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में एमसीए/बी. ई. / बी. टेक. /कम्प्युटर साइंस/ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन

 

Age Limit | आयु सीमा :

Apex and District Cooperative Banks Recruitment 2023 हेतु अभ्यर्थी की आयु सीमा दिनांक 01-01-2023 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो, परंतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित आरक्षित वर्ग तथा अन्य पात्र अभ्यर्थियों को शासन के नियमानुसार आयु में छूट की पात्रता होगी।

Syllabus | परीक्षा पाठ्यक्रम | परीक्षा योजना :-

Apex and District Cooperative Banks Recruitment 2023 की भर्ती हेतु Syllabus पद के अनुरूप सीधी भर्ती हेतु व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जावेगा जो निम्नानुसार है –

1- कनिष्ठ प्रबंधक(कंस्ट्रक्शन / मेंटेनेंस)

भाग -1 

  1. छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान।
  2. छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान।

भाग -2 

  1. सहकारिता अधिनियम एवं बँकिंग संबंधी
  2. सामान्य ज्ञान
  3. गणितीय एवं तार्किक योग्यता
  4. हिन्दी भाषा का ज्ञान
  5. अंग्रेजी भाषा का ज्ञान

भाग -3

  1. सिविल इंजीनियरिंग संबंधी

2- कनिष्ठ प्रबंधक(आई.टी.प्रोग्रामर / आई.टी. विशेषज्ञ)

भाग -1 

  1. छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान।
  2. छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान।

भाग -2 

  1. सहकारिता अधिनियम एवं बँकिंग संबंधी
  2. सामान्य ज्ञान
  3. गणितीय एवं तार्किक योग्यता
  4. हिन्दी भाषा का ज्ञान
  5. अंग्रेजी भाषा का ज्ञान

भाग -3

  1. आई.टी. / प्रोग्रामिंग संबंधी

3- कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (कृषि विशेषज्ञ)

भाग -1 

  1. छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान।
  2. छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान।

भाग -2 

  1. सहकारिता अधिनियम एवं बँकिंग संबंधी
  2. सामान्य ज्ञान
  3. गणितीय एवं तार्किक योग्यता
  4. हिन्दी भाषा का ज्ञान
  5. अंग्रेजी भाषा का ज्ञान

भाग -3

  1. कृषि  संबंधी

4- उप प्रबंधक (उप यंत्री)

भाग -1 

  1. छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान।
  2. छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान।

भाग -2 

  1. सहकारिता अधिनियम एवं बँकिंग संबंधी
  2. सामान्य ज्ञान
  3. गणितीय एवं तार्किक योग्यता
  4. हिन्दी भाषा का ज्ञान
  5. अंग्रेजी भाषा का ज्ञान

भाग -3

  1. सिविल इंजीनियरिंग संबंधी

5- उप प्रबंधक (प्रोग्रामर) एवं सहायक प्रबंधक (सहायक प्रोग्रामर)

भाग -1 

  1. छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान।
  2. छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान।

भाग -2 

  1. सहकारिता अधिनियम एवं बँकिंग संबंधी
  2. सामान्य ज्ञान
  3. गणितीय एवं तार्किक योग्यता
  4. हिन्दी भाषा का ज्ञान
  5. अंग्रेजी भाषा का ज्ञान

भाग -3

  1. आई.टी. / प्रोग्रामिंग संबंधी

परीक्षा पाठ्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी नीचे लिंक से डाउनलोड करे। 

Selection Process | चयन प्रक्रिया :

Apex and District Cooperative Banks Recruitment 2023 हेतु चयन प्रक्रिया के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा एक स्वतंत्र लिखित परीक्षा राज्य के 5 संभागीय मुख्यालयों मे आयोजित की जायेगी। परीक्षा मे प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची बनेगी तथा चयन किया जावेगा।

Important Links
Apply Online Login
Download Notification विभागीय विज्ञापन Download
Download Syllabus पाठ्यक्रम   Click Here 
Download Admit Card प्रवेश पत्र Available

नोट :- अधिक जानकारी के लिए कार्यालय की वेबसाईट का अवलोकन करें ।

यदि आपको कुछ पूंछना हो तो नीचे कमेन्ट करे, धन्यवाद 

Share this :

Leave a Comment