Sarangarh e-District Manager Recruitment 2023 | CG सारंगढ़ कलेक्टर ऑफिस में निकली भर्ती 2023

कार्यालय कलेक्टर, जिला सारंगढ़ – बिलाईगढ़ (छ.ग.)  में ई-जिला तकनीकी प्रबंधक की भर्ती 2023

आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 26/09/2023

Total Post :-  1
Salary :-  30,000
Department :-  कार्यालय कलेक्टर सारंगढ़ – बिलाईगढ़ (छ.ग.)

 

Sarangarh e-District Manager Recruitment 2023 : हेतु कार्यालय कलेक्टर सारंगढ़ – बिलाईगढ़ (छ.ग.) का विभागीय पत्र क्र. 2798 दिनांक 21-09-2023 के अंतर्गत ई-गवर्नेंस समिति में रिक्त e-District Manager पद पर 01 वर्ष के लिए संविदा नियुक्ति हेतु छत्तीसगढ़ के पात्र उम्मीदवारों से आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित प्रपत्र में दिनांक 26-09-2023 को सायं 5.00 बजे तक रजिस्टर्ड, स्पीड पोस्ट के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है :-

ई-जिला तकनीकी प्रबंधक की भर्ती 2023 हेतु महत्वपूर्ण दिनांक :- 

आवेदन हेतु अंतिम दिनांक  26/09/2023
पात्र अपात्र सूची  27/09/2023
दावा आपत्ति  29/09/2023
साक्षात्कार दिनांक 
03/10/2023
दस्तावेज सत्यापन  04/10/2023

 

Sarangarh e-District Manager Recruitment 2023 हेतु रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :-

No. Category No. of Post Salary Work Duration
1 UR 01 30,000/- 01 Year

 

Age Limit | आयु सीमा :

Sarangarh e-District Manager Recruitment 2023 हेतु अभ्यर्थी की आयु सीमा दिनांक 21-09-2023 को 21 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए।

Selection Process | चयन प्रक्रिया :

Sarangarh e-District Manager Recruitment 2023 हेतु चयन प्रक्रिया वांछित योग्यता, कार्य अनुभव और साक्षात्कार के आधार पर निर्धारित अंक तालिका के अनुसार पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को Walk-In-Interview के अनुसार मेरिट सूची तैयार कर मेरिट के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा ।

Sarangarh e-District Manager Recruitment 2023 हेतु 100 अंकों की अंक तालिका निम्नानुसार है –

Sarangarh e-District Manager Recruitment 2023

भर्ती के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश एवं शर्ते :-

  • इन पदों की भर्ती Walk-in-Interview और अनुभव के माध्यम से किया जाएगा।
  • उपरोक्त पदों पर आवेदन के समय मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल/ संस्था /विश्वविद्यालय से शैक्षणिक योग्यता/ अनुभव संबंधी प्रमाण पत्र/ निवास प्रमाण पत्र व पंजीयन की स्वप्रमाणित छायाप्रति आवेदन फॉर्म के साथ अनिवार्यता संलग्न करें एवं मूल प्रमाण पत्र साथ में लावे।
  • छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है एवं मूल/स्थानीय निवासी होने के संबंध में सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रदत्त मूल निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा
  • शासकीय/अशासकीय संस्था में कार्यरत अभ्यर्थी को अपने नियोक्ता संस्था से अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन एवं अंतिम 3 माह की वेतन पर्ची/प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है
  • विज्ञापन आवेदन का प्रारूप सूचना पटल एवं वेबसाईट www.raigarh.gov.in पर भी देखा जा सकता है।
  • प्राप्त आवेदनों में से पात्र एवं अपात्र पाए गए आवेदकों की सूची कार्यालय के सूचना पटल एवं वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। अंतिम चयन सूची जिले की वेबसाइट में प्रदर्शित की जाएगी ।
  • आवेदक अपनी अहर्ता की जांच कर लेवे विज्ञापन में दिए गए निर्देशों नियम और शर्तों को पूरा करने पर ही निर्धारित प्रारूप में आवेदन करें।
  • भर्ती की प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या का अंतिम निर्णय लेने का अधिकार कलेक्टर जिला सारंगढ़ को होगा। जो सभी आवेदकों के लिए बाध्यकारी होगा।
  • यह भर्ती नियुक्ति दिनांक से 1 वर्ष के लिए होगी।
  • कौशल परीक्षा हेतु आमंत्रित अभ्यर्थियों का अनुपात 1:10 होगा कौशल परीक्षा में उपस्थित होने हेतु किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा ।
  • कार्यादेश में दी गई अवधि के भीतर चयनित उम्मीदवार को पदभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा अन्यथा उसे निरस्त मानते हुए चयन सूची अनुसार अगले उम्मीदवार को अवसर प्रदान किया जाएगा।
  • आवेदन केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
  • चयन प्रक्रिया के दौरान अनुशासनहीनता तथा अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर तत्काल आप के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।
  • उम्मीदवारों से आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित प्रपत्र में आवेदन दिनांक 26-09-2023 को सायं 5.00 बजे तक  पता – कार्यालय कलेक्टर, जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.) पिन 496445 पर रजिस्टर्ड, स्पीड पोस्ट के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन प्रेषित किया जाना है । 
Important Links👇
Download Notification विभागीय विज्ञापन 👉  Download
Official Website 👉  https://raigarh.gov.in

नोट :- अधिक जानकारी के लिए Official Website का अवलोकन करें ।

Join Telegram Channel (टेलीग्राम ग्रुप) 👉   Click Here

Click Here you can know about the latest recruitment of ABF Balrampur.

यदि आपको कुछ पूंछना हो तो नीचे👇कमेन्ट करे, धन्यवाद ✍️

Share this :

1 thought on “Sarangarh e-District Manager Recruitment 2023 | CG सारंगढ़ कलेक्टर ऑफिस में निकली भर्ती 2023”

Leave a Comment