Balrampur Aspirational Block Fellow Recruitment 2023 | कलेक्टर बलरामपुर भर्ती 2023

जिला बलरामपुर-रामानुगंज में Aspirational Block Fellow की भर्ती 2023

आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27/09/2023

Total Post :-  1
Salary :-  55,000
Department :- 
कार्यालय कलेक्टर बलरामपुर- रामानुगंज छत्तीसगढ़

Balrampur Aspirational Block Fellow Recruitment 2023 : हेतु कार्यालय कलेक्टर जिला बलरामपुर-रामानुगंज, छत्तीसगढ़ का विभागीय पत्र क्र. 2134 दिनांक 15-09-2023 के अंतर्गत भारत सरकार की नीति आयोग के आकांक्षी विकासखण्ड शंकरगण हेतु Aspirational Block Fellow पद पर 01 वर्ष के लिए संविदा नियुक्ति हेतु Walk-In-Interview आयोजित किया जा रहा है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर समस्त दस्तावेजों सहित  कार्यालय की ईमेल id – pddrda2012balrampur@gmail.com पर निधारित तिथि तक ईमेल से प्रेषित कर सकते है या कार्यालयीन समयावधि मे कार्यालय के आवक शाखा मे आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है :-

Balrampur Aspirational Block Fellow Recruitment 2023

साक्षात्कार दिनांक :- 

पंजीयन हेतु अंतिम दिनांक  27/09/2023
साक्षात्कार दिनांक  29/09/2023

 

Balrampur Aspirational Block Fellow Recruitment 2023 हेतु रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :-

क्र.  रिक्त पद का विवरण  पदों की संख्या  शैक्षणिक योग्यता 
आकांक्षी ब्लॉक फ़ेलो  01 
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण। 
  • 1 वर्षीय कंप्युटर डिप्लोमा
  • सोशल मीडिया का ज्ञान व जानकारी ।
  • डेटा  विश्लेषण और प्रस्तुति कौशल होना चाहिए।
  • परियोजना प्रबंधन कौशल होना चाहिए।
  • किसी एनजीओ के साथ कम करने का अनुभव होना चाहिए ।
  • अच्छे संचार कौशल का ज्ञान होना चाहिए ।
  • स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए ।
  • MSW, MA(RD) को प्राथमिकता दी जावेगी ।

 

Age Limit | आयु सीमा :

Balrampur Aspirational Block Fellow Recruitment 2023 हेतु अभ्यर्थी की आयु सीमा दिनांक 01-08-2023 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो, परंतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित आरक्षित वर्ग तथा अन्य पात्र अभ्यर्थियों को शासन के नियमानुसार आयु में 5 वर्ष अतिरिक्त छूट की पात्रता होगी।

Selection Process | चयन प्रक्रिया :

Balrampur Aspirational Block Fellow Recruitment 2023 हेतु पदों वांछित योग्यता के आधार पर पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का ही इंटरव्यू लिया जावेगा  Walk-In-Interview के अनुसार मेरिट सूची तैयार कर कंप्युटर कौशल परीक्षा ली जावेगी, परीक्षा परिणाम के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा ।

भर्ती के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश एवं शर्ते :-

  • पदों की संख्या परिवर्तनीय होगी।
  • इन पदों की भर्ती walk-in-interview और कौशल परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा
  • उपरोक्त पदों पर आवेदन के समय मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल/ संस्था /विश्वविद्यालय से शैक्षणिक योग्यता/ अनुभव संबंधी प्रमाण पत्र/ निवास प्रमाण पत्र व पंजीयन की स्वप्रमाणित छायाप्रति आवेदन फॉर्म के साथ अनिवार्यता संलग्न करें एवं मूल प्रमाण पत्र साथ में लावे ।
  • सोशल मीडिया के उपयोग से परिचित होना चाहिए।
  • उक्त पद आस्थानांतरणीय होगा तथा नियुक्ति आदेशानुसार पदस्थापना स्थल में उपस्थिति देना एवं मुख्यालय में निवास करना अनिवार्य होगा ।
  • भर्ती की प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या का अंतिम निर्णय लेने का अधिकार कलेक्टर जिला बलरामपुर रामानुजगंज को होगा।  जो सभी आवेदकों के लिए बाध्यकारी होगा।
  • यह भर्ती नियुक्ति दिनांक से 1 वर्ष के लिए होगी।
  • कार्य के आवश्यकतानुसार सेवा अवधि घटाई या बढाई अथवा सेवा समाप्त की जा सकती है ।
  • आवेदकों को इंटरव्यू में भाग लेने के लिए दिनांक 29-09-2023 समय प्रातः 10:00 बजे से स्थान – कार्यालय कलेक्टर बलरामपुर के सभा कक्ष में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। समय अवधि के बाद उपस्थित अभ्यर्थी को मान्य नहीं किया जाएगा।
  • चयन प्रक्रिया के दौरान अनुशासनहीनता तथा अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर तत्काल आप के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।
  • उक्त चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
Important Links
Download Notification विभागीय विज्ञापन Download
Official Website  https://balrampur.gov.in

नोट :- अधिक जानकारी के लिए Official Website का अवलोकन करें ।

Join Telegram Channel (टेलीग्राम ग्रुप) 👉   Click Here

Click Here you can know about the latest recruitment of ABF Koriya.

यदि आपको कुछ पूंछना हो तो नीचे👇कमेन्ट करे, धन्यवाद ✍️

Share this :

3 thoughts on “Balrampur Aspirational Block Fellow Recruitment 2023 | कलेक्टर बलरामपुर भर्ती 2023”

Leave a Comment