आवेदन करने की अंतिम तिथि – 10/11/2023
कुल पदों की संख्या :- | 880 |
Min.वेतन :- | लेवल – 03 |
विभाग :- | उच्च शिक्षा विभाग (छ.ग.) |
CG Higher Education Department Recruitment 2023 : कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय छ.ग. द्वारा विभागीय पत्र क्रमांक 770/551/आउशि/अराज.स्था./2023 दिनांक 05-10-2023 के अंतर्गत सीधी भर्ती के माध्यम से रिक्त चतुर्थ श्रेणी के पदों को भरे जाने हेतु अभ्यर्थियों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है। अधिसूचना में दी गई जानकारी के अनुसार कुल 880 रिक्त पदों को सीधी भर्ती से भरने के लिए छत्तीसगढ़ के निवासियों से विभागीय वेबसाईट http://highereducation.cg.gov.in में Online आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है :-
महत्वपूर्ण दिनांक –
Application Start👉 | 12/10/2023 |
Last Date Apply Online अंतिम तिथि 👉 | 10/11/2023 |
Error Correction त्रुटि सुधार 👉 | 23/11/2023 से 25/11/2023 |
Exam date परीक्षा तिथि 👉 | Notified soon |
CG Higher Education Department Recruitment 2023 Post Details | रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :-
शैक्षणिक अहर्ता :-
CG Higher Education Department Recruitment 2023 हेतु प्रयोगशाला परिचायक के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ता किसी मान्यता प्राप्त मण्डल/संस्था से हाई स्कूल (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण एवं अन्य पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त मण्डल/संस्था से पाँचवी परीक्षा उत्तीर्ण।
CG Higher Education Department Recruitment 2023 Age Limit | आयु सीमा (01/01/2023):–
CG Higher Education Department Recruitment 2023 हेतु अभ्यर्थी की आयु सीमा दिनांक 01-01-2023 को 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक न हो, परंतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित आरक्षित वर्ग तथा अन्य पात्र अभ्यर्थियों को शासन के नियमानुसार आयु में छूट की पात्रता होगी। सभी छूटो को मिलाकर अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
चयन प्रक्रिया / परीक्षा पाठ्यक्रम :-
CG Higher Education Department Recruitment 2023 की भर्ती हेतु विभाग द्वारा प्रयोगशाला परिचायक एवं अन्य पदों के लिए अलग-अलग लिखित परीक्षा का आयोजन किया जावेगा जो निम्नानुसार है-
1. प्रयोगशाला परिचायक
2. भृत्य, चौकीदार, स्वीपर
आवेदन की प्रक्रिया :–
CG Higher Education Vacancy 2023 हेतु उपरोक्त पदों पर चयन हेतु आवेदन की प्रक्रिया निम्नानुसार है –
- विज्ञापित पदों के लिए आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी स्थिति में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अथवा डाक के माध्यम से कार्यालय को प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
- ऑनलाइन आवेदन भरने के संबंध विस्तृत दिशा -निर्देश आवेदन पत्र के साथ ही उपलब्ध कराया जाएगा । सभी अभ्यर्थियों से यह अपेक्षा की जाती है कि मार्गदर्शी निर्देश का ध्यानअध्ययन करने के उपरांत ऑनलाइन आवेदन पत्र में प्रविष्टियां की जाए।
- भृत्य, चौकीदार एवं स्वीपर के पदों हेतु अभ्यर्थियों को एक ही आवेदन भरना होगा एवं उक्त आवेदन पत्र में पदों के लिए स्वयं की वरीयता का चयन करना होगा।
- प्रयोगशाला परिचायक पद हेतु पृथक से ऑनलाइन आवेदन भरना होगा
परीक्षा चयन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी नीचे लिंक से डाउनलोड करे।
Important Links👇 | |
![]() |
Click Here |
Download Notification विभागीय विज्ञापन👉 | Download |
Syllabus पाठ्यक्रम👉 |
Click Here | Click Here |
Official Website वेबसाईट👉 |
www.highereducation.cg.gov.in |
Download Admit Card प्रवेश पत्र👉 | Notified soon |
नोट :- Candidates are advised to visit Website www.highereducation.cg.gov.in regularly for all information related to this advertisement and further Recruitment process.
Join Telegram Channel (टेलीग्राम ग्रुप) 👉 Click Here
Click Here you can know about the latest recruitment of GGU Non Teaching
यदि आपको कुछ पूंछना हो तो नीचे👇कमेन्ट करे, धन्यवाद ✍️