Gariaband WDC Micro Watershed Sachiv Recruitment 2023 | गरियाबंद माइक्रो वाटरसेड सचिव भर्ती 2023

आवेदन करने की अंतिम तिथि 13/10/2023

कुल पदों की संख्या :-  9+7=16
Max.वेतन :-  5000/-
विभाग :-  उपसंचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC गरियाबंद (छ.ग.) 

Gariaband WDC Micro Watershed Sachiv Recruitment 2023 : उपसंचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC गरियाबंद छ.ग. द्वारा विभागीय पत्र क्रमांक 2271 दिनांक 14-09-2023 के अंतर्गत संविदा भर्ती के माध्यम से रिक्त पदों को भरे जाने हेतु अभ्यर्थियों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है। अधिसूचना में दी गई जानकारी के अनुसार कुल 16 रिक्त पदों को संविदा भर्ती से भरने के लिए छत्तीसगढ़ के निवासियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। PMKSY-WDC-2.0 भर्ती आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है :-

Important Dates – महत्वपूर्ण दिनांक

Application Start 14/09/2023
Last Date Apply Offline 13/10/2023

 

Gariaband WDC Micro Watershed Sachiv Recruitment 2023 हेतु रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :-

Gariaband WDC Micro Watershed Sachiv Recruitment 2023

Educational Qualification | शैक्षणिक अहर्ता :-

Gariaband WDC Micro Watershed Sachiv Recruitment 2023 भर्ती परीक्षा माइक्रो वाटरशेड सचिव पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ता 12वी पास उत्तीर्ण होना चाहिए । 

Age Limit | आयु सीमा :

Gariaband WDC Micro Watershed Sachiv Recruitment 2023 हेतु अभ्यर्थी की आयु सीमा दिनांक 01-01-2023 को 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक न हो, परंतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित आरक्षित वर्ग तथा अन्य पात्र अभ्यर्थियों को शासन के नियमानुसार आयु में 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट की पात्रता होगी।

Selection Process | चयन प्रक्रिया :

Gariaband WDC Micro Watershed Sachiv Recruitment 2023 में  माइक्रो वाटरशेड सचिव पद पर चयन निम्नलिखित अंक तालिका मे प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार पर किया जाएगा-

पद  अंक 
12 वी में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंक का वेटेज देते हुए 85
1 से 2 वर्ष का अनुभव 05 अंक 15
5 वर्ष का अनुभव  10 अंक
5 वर्ष से अधिक का अनुभव  15 अंक
100 

पात्रता की शर्ते :-

  • उपरोक्त संविदा सेवा में सिर्फ मासिक एकमुश्त राशि दे होगा। इसके अतिरिक्त कोई विशेष वेतन महंगाई भत्ता गृह भाड़ा भत्ता इत्यादि नहीं दिया जाएगा तथा संविदा नियुक्ति के अधीन वार्षिक वेतन वृद्धि की पात्रता नहीं होगी।
  • मासिक एकमुश्त राशि का निर्धारण वह होगा जो छत्तीसगढ़ राज्य जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी द्वारा समय-समय पर सामान्य या विशेष आदेश द्वारा निर्धारित किया जाएगा।
  • प्रत्येक परियोजना हेतु पृथक पृथक आवेदन किया जावे।
  • संविदा नियुक्ति सामान्यतः 1 वर्ष के लिए होगी।  डब्ल्यू सी डी सी आवश्यकता के आधार पर एवं गोपनीय प्रतिवेदन से उपयुक्तता का आकलन कर सेवा वृद्धि का निर्णय लिया जाएगा।
  • संविदा नियुक्ति की अवधि की समाप्ति पर संविदा नियुक्ति स्वमेव समाप्त मानी जावेगी।
  • माइक्रो वाटरशेड में सम्मिलित ग्राम पंचायत के स्थानीय निवासी को प्राथमिकता दी जावेगी जिसकी पुष्टि सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति सलग्न करना होगा।
  • राज्य के किसी भी रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन आवेदन के साथ प्रमाणित प्रति संलग्न करना होगा ।
  • अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।
  • विज्ञापन में आवश्यक शर्ते एवं निर्देश स्वयं पढ़ कर सुनिश्चित कर लें एवं समस्त शर्तों की पूरा करने की स्थिति से संतुष्ट होने की स्थिति पर ही आवेदन करें ।
  • आवेदन बंद लिफाफे में कार्यालय उपसंचालक कृषि परियोजना प्रबंधक WCDC छुरा रोड जिला ग्राम कोकड़ी, जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 14.09.2023 से दिनांक 13.10.2023 तक कार्यालय समय सायं 5:30 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। व्यक्तिगत रूप से तथा समय सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
  • नियुक्ति संबंधी विस्तृत जानकारी कार्यलीयन समय पर कार्यालय उपसंचालक कृषि जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाइट www.gariaband.gov.in पर देखी जा सकती है।
Important Links
Download Notification विभागीय विज्ञापन  Download
Official Website  https://gariaband.gov.in/ 
अंतिम वरिष्ठता सूची  Click Here

नोट :- Candidates are advised to visit Website www.gariaband.gov.in regularly for all information related to this advertisement and further Recruitment process.

Join Telegram Channel (टेलीग्राम ग्रुप) 👉  Click Here

Click Here you can know about the latest recruitment of Veterinary

यदि आपको कुछ पूंछना हो तो नीचे👇कमेन्ट करे, धन्यवाद ✍️

Share this :

1 thought on “Gariaband WDC Micro Watershed Sachiv Recruitment 2023 | गरियाबंद माइक्रो वाटरसेड सचिव भर्ती 2023”

Leave a Comment