Jila Panchayat Kabirdham Vecancy 2023 | जिला पंचायत कबीरधाम में Aspirational Block Fellow की भर्ती सूचना

जिला पंचायत कबीरधाम (छ.ग.) भर्ती 2023

आवेदन करने की अंतिम तिथि 26/09/2023

Total Post :-  1
Max. Salary :-  55,000
Department :-  जिला पंचायत कबीरधाम, छत्तीसगढ़

Jila Panchayat Kabirdham Vecancy 2023 : हेतु Mission Director Aspirational district and Block Programme, NITI Aayog, Government of India के circular on key initiative under Aspirational Blocks Programme दिनांक 25-08-2023 के अंतर्गत कबीरधाम जिला मे आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम हेतु Aspirational Block Fellow पद पर 01 वर्ष के लिए नियुक्ति हेतु Walk-In-Interview आयोजित किया जा रहा है। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है :-

साक्षात्कार दिनांक :-

Last Date Interview अंतिम तिथि 26/09/2023

 

Jila Panchayat Kabirdham Vecancy 2023

Jila Panchayat Kabirdham Vecancy 2023 हेतु रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :-

क्र.  रिक्त पद का विवरण  पदों की संख्या  शैक्षणिक योग्यता 
आकांक्षी ब्लॉक फ़ेलो  01  स्नातकोत्तर उत्तीर्ण (किसी भी विषय मे)

 

Age Limit | आयु सीमा :

Jila Panchayat Kabirdham Vecancy 2023 हेतु अभ्यर्थी की आयु सीमा दिनांक 01-01-2023 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो, परंतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित आरक्षित वर्ग तथा अन्य पात्र अभ्यर्थियों को शासन के नियमानुसार आयु में 5 वर्ष अतिरिक्त छूट की पात्रता होगी।

Selection Process | चयन प्रक्रिया :

Jila Panchayat Kabirdham Vecancy 2023 हेतु पदों का चयन Walk-In-Interview तथा अंकतालिका के अनुसार मेरिट तैयार कर क्र. 1 एवं 2 के अंकों के आधार पर सूची तैयार कर 20 अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार हेतु आमंत्रित की जावेगी जो नीचे दी गई है –

कुल अंक 100 

क्र.  मेरिट सूची का आधार  अधिकतम अंक 
1 स्नातकोत्तर में प्राप्तांक 20 अंक
2 ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यक्रम भारत सरकार/ राज्य सरकार द्वारा फेलोशिप/ डिप्लोमा 01 वर्ष मे 10 अंक, 02 या अधिक मे 20 अंक
3 समस्या समाधान/ कंप्यूटर संबंधी कौशल परीक्षा 30 अंक
 4 साक्षात्कार 30 अंक
कुल अंक 100 अंक

भर्ती के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश एवं शर्ते :-

  • पदों की संख्या परिवर्तनीय होगी।
  • इन पदों की भर्ती walk-in-interview के माध्यम से किया जाएगा
  • उपरोक्त पदों पर आवेदन के समय मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल/ संस्था /विश्वविद्यालय से शैक्षणिक योग्यता/ अनुभव संबंधी प्रमाण पत्र/ निवास प्रमाण पत्र व पंजीयन की स्वप्रमाणित छायाप्रति आवेदन फॉर्म के साथ अनिवार्यता संलग्न करें एवं मूल प्रमाण पत्र साथ में लावे ।
  • आवेदक को हिंदी, अंग्रेजी, बोलना एवं लिखना आना चाहिए।
  • आवेदक को डेटा विश्लेषण एवं प्रस्तुति कौशल होना चाहिए।
  • सोशल मीडिया के उपयोग से परिचित होना चाहिए।
  • परियोजना प्रबंधन कौशल होना चाहिए ।
  • उक्त पद आस्थानांतरणीय होगा तथा नियुक्ति आदेशानुसार पदस्थापना स्थल में उपस्थिति देना एवं मुख्यालय में निवास करना अनिवार्य होगा ।
  • भर्ती की प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या का अंतिम निर्णय लेने का अधिकार कलेक्टर जिला कबीरधाम को होगा।  जो सभी आवेदकों के लिए बाध्यकारी होगा।
  • यह भर्ती नियुक्ति दिनांक से 1 वर्ष के लिए होगी।
  • आवेदक को नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेने के लिए दिनांक 26-09-2023 समय प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक जिला पंचायत कबीरधाम के सभाकक्ष में स्वयं उपस्थित होकर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। समय अवधि के बाद उपस्थित अभ्यर्थी को मान्य नहीं किया जाएगा।
  • चयन प्रक्रिया के दौरान अनुशासनहीनता तथा अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर तत्काल आप के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।
  • उक्त चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
Important Links
Download Notification विभागीय विज्ञापन Download
Official Website  https://kawardha.gov.in

नोट :- अधिक जानकारी के लिए कार्यालय की वेबसाईट का अवलोकन करें ।

यदि आपको कुछ पूंछना हो तो नीचे कमेन्ट करे, धन्यवाद 

Share this :

1 thought on “Jila Panchayat Kabirdham Vecancy 2023 | जिला पंचायत कबीरधाम में Aspirational Block Fellow की भर्ती सूचना”

Leave a Comment