Ramakrishna Ashram Narayanpur Job 2023 | CG रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर भर्ती 2023

आवेदन करने की अंतिम तिथि 27/09/2023

Total Post :-  53
Max Salary :-  मैट्रिक्स लेवल-09
Department :-  रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर

Ramakrishna Ashram Narayanpur Job 2023 : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के पत्र क्रमांकः एफ 24-44/2020/20-एकः नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 13/09/2023 के अंतर्गत सीधी भर्ती के माध्यम से रिक्त पदों को भरे जाने हेतु अभ्यर्थियों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है। अधिसूचना में दी गई जानकारी के अनुसार विभिन्न श्रेणी के कुल 53 रिक्त पदों को सीधी भर्ती से भरने के लिए छत्तीसगढ़ के निवासियों से विभागीय वेबसाईट http://rkmnarainpur.org या https://narainpur.rkmm.org में Online आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है :-

Important Dates – महत्वपूर्ण दिनांक

Application Start 18/09/2023
Last Date Apply Online 27/09/2023
Admit Card प्रवेश पत्र Available

 

Ramakrishna Ashram Narayanpur Job 2023

शैक्षणिक अहर्ता एवं रिक्त पदों का विवरण  :-

Ramakrishna Ashram Narayanpur Job 2023 अंतर्गत पदों की संख्या, वेतनमान एवं शैक्षणिक अहर्ता निम्नलिखित है –

पद का नाम पद संख्या वेतन बैंड शैक्षणिक अहर्ता
व्याख्याता 6 लेवल -09 संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी से स्नातकोत्तर/ समकक्ष एवं bed अनिवार्य
शिक्षक 6 लेवल -06 एवं 08 (1) विज्ञान/गणित विषय से स्नातक में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण।

(2) डी.एड./डी.एल.एड./प्रशिक्षित स्नातक।

(3) टी.ई.टी. उत्तीर्ण (उच्च प्राथमिक स्तर)।

पीटीआई 2 लेवल -07 एवं 08 उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण एवं डी.पी.एड. अथवा बी.पी.एड. सहित स्नातक
क्राफ्ट शिक्षक 1 लेवल -08 मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से क्राफ्ट में डिग्री/डिप्लोमा धारक होना चाहिए।
सहायक शिक्षक विज्ञान 1 लेवल -06

1 ) गणित और जीव विज्ञान विषय से हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण।

2) डी.एड./डी.एल.एड./प्रशिक्षित स्नातक।

3) टी.ई.टी. उत्तीर्ण (प्राथमिक स्तर पर)

छात्रवास अधीक्षक (पुरुष) 2 लेवल -06 मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक तथा कम्प्यूटर प्रशिक्षित को अधिमान्यता दी जायेगी।
(अधिमान्यता का आशय- कंप्युटर ज्ञान/प्रशिक्षित अभ्यर्थी को अधिमान्यता दिए जाने का आशय यह है  कि प्रश्नपत्र में पूछे गए कम्प्यूटर ज्ञान से संबंधित कुल अंकों के प्रश्न मे 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।)
छात्रवास अधीक्षका (महिला) 1 लेवल -06 मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक तथा कम्प्यूटर प्रशिक्षित को अधिमान्यता दी जायेगी।
(अधिमान्यता का आशय- कंप्युटर ज्ञान/प्रशिक्षित अभ्यर्थी को अधिमान्यता दिए जाने का आशय यह है  कि प्रश्नपत्र में पूछे गए कम्प्यूटर ज्ञान से संबंधित कुल अंकों के प्रश्न मे 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।)
सहायक शिक्षक 16 लेवल -06

1) (10+2) पद्धति से हायर सेकेण्डरी परीक्षा 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण।

2) डी.एड./डी.एल.एड./प्रशिक्षित स्नातक।

3) टी.ई.टी. उत्तीर्ण (प्राथमिक स्तर पर)

4) गणित और विज्ञान विषय को प्राथमिकता।

जिम्नास्टिक शिक्षक 1 लेवल -06 जम्नास्टिक प्रशिक्षण में डिप्लोमा/बी.पी.एड. धारक होना चाहिए।
सहायक वर्ग 03 1 लेवल -04 (1) किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण।

(2) मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री ऑपरेटर/ प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र।

(3) कम्प्यूटर में हिंदी टायपिंग में 5000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटा गति होना चाहिए।

(4) वाणिज्य स्नातक को प्राथमिकता

माली 1 लेवल -01 मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड से कक्षा पाँचवी उत्तीर्ण।
चतुर्थ श्रेणी नियमित 4 लेवल -01 मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड से कक्षा पाँचवी उत्तीर्ण।
चौकीदार/चतुर्थ श्रेणी आकस्मिकता 5 कलेक्टर दर मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड से कक्षा पाँचवी उत्तीर्ण।
रसोइया 4 लेवल -01 मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड से कक्षा पाँचवी उत्तीर्ण।
मेडिकल ऑफिसर(संविदा) 1 1,00,000 प्रतिमाह 1. एम.बी.बी.एस. उपाधि अथवा भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष उपाधि (समकक्ष उपाधि में केवल ऐलोपैथी पद्धति की उपाधि ही मान्य होगी)।

2. छ.ग. मेडिकल काउंसिल में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है। अन्य राज्यों लर मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत आवेदकों को छ.ग. राज्य में सेवाएं देने की स्थिति में 2 माह के भीतर छग. मेडिकल काउंसिल में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।

 

Age Limit | आयु सीमा :

Ramakrishna Ashram Narayanpur Job 2023 भर्ती अंतर्गत अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01-07-2023 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो, परंतु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित आरक्षित वर्ग तथा अन्य पात्र अभ्यर्थियों को शासन के नियमानुसार आयु में छूट की पात्रता होगी, किन्तु सभी देय छूट को मिलाकर उनकी अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।

Selection Process | चयन प्रक्रिया :

Ramakrishna Ashram Narayanpur Job 2023 अंतर्गत पदों का चयन प्रक्रिया पद के अनुरूप अलग अलग है जो निम्नानुसार है –

व्याख्याता/शिक्षक/पी.र्टी.आइ ./क्राफ्ट शिक्षक/सहायक शिक्षक विज्ञान/छात्रावास अधीक्षक/महिला अधीक्षिका/सहायक शिक्षक/जिम्नास्टिक शिक्षक/पी.र्टी.आइ .(कोच)/मेडिकल ऑफिसर (संविदा) –

उक्त पद हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से मेरिट सूची तैयार की जावेगी तथा मेरिट अंको के आधार पर कुल रिक्त पदों के 05 गुणा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जावेगा। अंतिम चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्तांक के आधार पर किया जाएगा ।

सहायक वर्ग 03

उक्त पद हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से कुल रिक्त पदों के 05 गुना अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा हेतु  आमंत्रित किया जाएगा। कम्प्यूटर टायपिंग के संबंध में 5000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटा गति निर्धारण हेतु ली गई परीक्षा में सफल होना अनिवार्य होगा। कम्प्यूटर टायपिंग का 5000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटा गति नहीं होने पर उम्मीदवार की उम्मीदवारी निरस्त कर दी जावेगी। अंतिम चयन लिखित परीक्षा एवं कौशल परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर किया जायेगा।

चतुर्थ श्रेणी नियमित/चतुर्थ श्रेणी आकस्मिकता/भृत्य/चैकीदार आकस्मिकता/चैकीदार/रसोईया  –

उक्त पद हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर किया जायेगा।

पात्रता की शर्ते :-

  • पदों की संख्या परिवर्तनीय है।
  • अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • online आवेदन करने के पूर्व अभ्यर्थी नियम/निर्देशों का अवलोकन कर स्वयं सुनिश्चित कर लें कि उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता है अथवा नहीं। यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षाफल घोषित होने के बाद भी अनर्ह पाया जाता है अथवा उसके द्वारा दी गई कोई भी जानकारी गलत पायी जाती है तो उसकी अभ्यर्थिता/चयन/नियुक्ति अमान्य/निरस्त किया जा सकेगा ।
  • अभ्यर्थी को आवश्यक न्यनूतम शैक्षणिक अर्हता एवं अन्य प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य
    है।
  • अभ्यर्थी को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा अन्यथा विज्ञापन के तहत दर्शित
    छूट (आयु /आरक्षण) का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
  • अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति के विवाहित महिला अभ्यर्थियों को अपने नाम के साथ पिता के नाम अंकित
    जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है, एवं तद्नुसार जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किये जाने पर इसे मान्य
    नहीं किया जाएगा।
  • यदि अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ शासन के अधीन शासकीय विभाग/निगम/मण्डल/उपक्रम में कार्यरत हो अथवा भारत सरकार अथवा उनके किसी उपक्रम की सेवा में कार्यरत हो या राष्ट्रीकृत/अराष्ट्रीयकृत बैंक अथवा किसी भी विश्वविद्यालय में कार्यरत हो तो उन्हें नियुक्ति प्राधिकारी का अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • एक से अधिक पद हेतु आवेदन करना चाहते है, उन्हें पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
  •  मेरिट सूची के अनुसार अभ्यर्थि यों को दस्तावेज सत्यापन की सूचना एवं अन्य जानकारी संस्था के पोर्टल के माध्यम Online दी जावेगी । अभ्यर्थी नियमित रूप से संस्था के पोर्टल का अवलोकन करते रहेंगे।
  • परीक्षा की तिथि विभाग द्वारा पृथक से जारी की जायेगी।
  • विशेष पिछडी जनजाति के अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।
  • अभ्यर्थियों को भर्ती संबंधी जानकारी एवं अन्य सूचना समय समय पर विभाग की वेबसाईट http://rkmnarainpur.org या https://narainpur.rkmm.org पर अपडेट की जावेगी।
Important Links
Apply Online Click here
Download Notification विभागीय विज्ञापन Download
Official Website  http://rkmnarainpur.org
Download Admit Card प्रवेश पत्र Coming soon

नोट :- Candidates are advised to visit Website www.rkmnarainpur.org regularly for all information related to this advertisement and further Recruitment process.

Join Telegram Channel (टेलीग्राम ग्रुप) 👉  Click Here

Click Here you can know about the latest recruitment of RBI Assist.

यदि आपको कुछ पूंछना हो तो नीचे👇कमेन्ट करे, धन्यवाद ✍️

Share this :

2 thoughts on “Ramakrishna Ashram Narayanpur Job 2023 | CG रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर भर्ती 2023”

    • चतुर्थ श्रेणी की भर्ती प्रक्रिया अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

      Reply

Leave a Comment