SDM Kaise Bane, SDM Ka Full form, Salary

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारे इस ब्लाॅग में स्वागत है। जैसा की आज हमारा टाॅपिक है SDM Kaise bane, SDM ka Full Form, SDM ki Salary क्‍या होता है, कितना होता है। इस पर आज विस्तृत चर्चा करेंगे, किसी भी जिले में जब किसी प्रशासनिक अधिकारी की बात करते है तो DM और उनके साथ SDM का नाम सुनने में आता ही है, यह पद सामान्य प्रशासन में सबसे लोकप्रिय प्रतिष्ठित पदों में से एक है शिक्षित बेरोजगार युवाओं की पहली पसंद भी होती है क्‍योंकि इस पद पर पदस्‍थ व्‍यक्ति को अत्‍यधिक सम्‍मान की प्राप्ति होती है तथा अच्‍छी सैलरी, सरकारी आवास, वाहन और अन्‍य विभिन्‍न सुविधाएं मिलती है।

SDM Kaise Bane

SDM Kaise Bane | How To Become SDM

दोस्‍तों सबसे पहले तो आपकाे किसी भी विषय में 55% मार्क्‍स के साथ स्‍नातक उत्‍तीर्ण होने की आवश्‍यकता है उसके बाद सिविल सर्विस की परीक्षा पास करनी होती है सिविल सेवा की परीक्षा केन्द्रिय लोक सेवा आयोग (UPSC-CSE) और राज्‍य लोक सेवा आयोग (SSE / PCS) द्वारा प्रतिवर्ष सिविल सेवा परीक्षा आयोजित की जाती है

SDM बनने के दो तरीके है –

  • UPSC की परीक्षा पास करने पर आप IAS अधिकारी बनते है फिर SDM के रूप में पहली पोस्टिंग होती है।
  • SSE/PCS राज्‍य प्रशासनिक परीक्षा पास कर SDM के पद पर पदस्‍थ होते है। 

लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा तीन चरणों में आयोजित किया जाता है –

  1. Preliminary
  2. Mains
  3. Interview

SDM Banne ki Yogyta, Qualification

  • सबसे पहले भारत का नागरिक हो
  • निर्धारित न्‍यूनतम 55% मार्क्‍स के साथ मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से स्‍नातक उत्‍तीर्ण हो
  • न्‍यूनतम आयू 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 40 वर्ष नियमानुसार अन्‍य वर्गो को छूट प्रदान किया जावेगा

 

SDM Banne Ke Liye Hight – ऊचाई कितनी होती है

SDM एक लोक प्रशासन का पद है। इसकी चयन प्रक्रिया में कोई फिजिकल टेस्ट नहीं होते हैं। आपकी हाइट कितनी भी हो यहां तक की एक दिव्यांग उम्मीदवार भी सिविल सेवा के लिए योग्य होते हैं। ऐसे कई सारे कर्तव्यनिष्ठ और कड़क अधिकारियों के बारे में सुने होंगे या तो इंटरनेट पर देख सकते है जो दिव्‍यांग या हाईट कम होती है. इसलिए SDM Officer बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए इसका कोई क्राइटेरिया नहीं रखा गया है।

SDM Ka Full Form

एसडीएम का फुल फॉर्म Sub Divisional Magistrate सब डिविजनल मजिस्ट्रेट होता है. जिला को सब डिविजन में बांटा जाता है  सब डिविजन एसडीएम द्वारा नियंत्रित होता है, जो कि जिला स्तर से नीचे प्रशासनिक अधिकारी होता है, अधिकारियों का पद सरकारी पद संरचना पर आधारित है.

SDM Ki Salary

7th वेतनमान पर बेसिक Pay Scale: ₹56,100/- से 1,77,500/- Grade Pay 5400 साथ में रहने को घर, वाहन अन्‍य विभिन्‍न भत्‍ता भी प्रदाय किया जाता है जो कि अलग अलग क्षेत्रानुसार अलग होता है

SDM का क्‍या काम होता है

जिले में एक SDM का क्‍या काम होता है यह बहुत से उम्‍मीदवारों का प्रश्‍न होता है आप लोगों को बता दूं कि एक एसडीएम का निम्नलिखित कार्य होते हैं :–

  • अनेक प्रकार के लाइसेंस जारी करवाना,
  • विभिन्न प्रकार के पंजीकरण,
  • विवाह रजिस्ट्रेशन,
  • प्राकृतिक आपदा आदि से प्रभावित व्यक्तियों को सहायता उपलब्ध करवाना है जैसे – बाढ़, अग्निकांड, भूकंप, भूस्खलन, शीतलहरों, ओलावृष्टि, अतिवृष्टि, विद्युत प्रभाव आदि प्रमुख कार्य है
  • नवीकरण करवाना, अपनें जिले की भूमि का लेखा-जोखा एसडीएम के देखरेख में होता है,
  • एसडीएम के उपखंड के सभी तहसीलदारों पर प्रत्यक्ष नियंत्रण होता है,

 

FAQs

Ques – 1 SDM बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी पड़ती है?

केन्द्रिय लोक सेवा आयोग (UPSC-CSE) और राज्‍य लोक सेवा आयोग (SSE / PCS) द्वारा आयोजित सिविल सेवा की परीक्षा

Ques – 2 SDM के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

न्‍यूनतम 55% मार्क्‍स के साथ मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से स्नातक उत्‍तीर्ण हो

Ques – 3 12वीं के बाद एसडीएम कैसे बने?

12वीं के बाद एसडीएम बनने के लिए आपको किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से स्‍नातक की परीक्षा उत्‍तीर्ण करनी होगी ततपश्‍चात सिविल सर्विस की तैयार कर उत्‍तीर्ण करनी होगी, सिविल सर्विस की परीक्षा प्रतिवर्ष राज्‍य और केन्‍द्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किया जाता है. सिविल सर्विस की तैयारी आप क्‍लास 9वी से ही शुरू कर दे तो आपकी राह और भी आसान हो जावेगी.

Ques – 4 एसडीएम की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

एसडीएम की एक महिने की नेट सैलरी वर्तमान में 80,000 सेे अधिक होती है.

Ques – 5 एसडीएम कैसे बने?

विस्‍त़त जानकारी के अवलोकन करें

SDM Kaise Bane, SDM Ka Full form, SDM Ki Salary

Ques – 6 एसडीएम का फुल फॉर्म?

एसडीएम का फुल फॉर्म Sub Divisional Magistrate सब डिविजनल मजिस्ट्रेट होता है.

Share this :

Leave a Comment